बुधवार, 18 नवंबर 2009

रिमझिम बूँदें







रिमझिम बूँदें ,
याद दिलाती हैं बचपन,
छत से टपकता पानी,
जल भरा आँगन,
गली में भीगते लड़के,
नाले में डूबती-चलती,
कागज की नाव ।

रिमझिम बूँदें,
याद दिलाती हैं डालियाँ,
पेड़ों की हिलती पत्तियाँ,
मां के आँचल में छिपे,
चिड़ियों के छोटे-छोटे बच्चे
,
तालाब में भटकते सर्प,
ईश्वर को पुकारते मेंढक ।

रिमझिम बूँदें,
याद दिलाती हैं बंधन,
अतीत के धागों में उलझा, एक सुखद झण,
काली स्याही-सी अंधेरी रात,
एक लंबा इंतजार,
एक भीगी नम सुबह, जिसके पहले
रात भर भीगता रहा मेरा मन ।